Header Ads Widget

TallyERp.9 Release 6.6 - Access Tally Live Data From Anywhere Any Device Any Time

TallyErp.9 Release 6.6 - Whats New?

दोस्तों, टैली एकाउंटिंग का सबसे अच्छा और विश्वसनीय सॉफ्टवेयर है | भारत में लगभग 60 से 70 प्रतिशत लोग टैली में एकाउंटिंग  करते है| टैली की सबसे खास बात है इसका यूजर इंटरफ़ेस| चलाने में बेहद ही आसान और सभी शॉर्टकट कीज़ भी आसानी से याद हो जाते है और अगर आप नए सिरे से शुरू कर रहे है तो टैली की स्क्रीन पर ही सभी शॉर्टकट कीज़ आसानी से मिल जाती है , इसके लिए आपको याद करने की भी ज़रूरत नहीं है | दोस्तों मैंने कहा की टैली आज के समय में सबसे विश्वश्नीय एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है वो इसलिए की टैली निरंतर अपने प्रारूप में बदलाव करता आया है चाहे वो राज्य स्तर पर हो या अंतर्राज्यीय स्तर पर| जब जीएसटी लागू हुआ तो तुरंत जीएसटी का प्रावधान सॉफ्टवेयर में हमें देखने को मिला और साथ ही साथ कई तरह की अपडेट्स हमें टैली से मिलती रहती है |


तो आज हम बात करेंगे टैली के सबसे लेटेस्ट और उपयोगी अपडेट के बारे में | 

जैसा की पोस्ट के टाइटल में लिखा है टैली ने रिलीज़ 6.6  निकाला है और आज हम इसी रिलीज़ के बारे में बात करेंगे| इस रिलीज़ की सबसे ख़ास बात है की आप अपने टैली के डाटा को बिना बैकअप लिए कहीं से भी एक्सेस कर सकते हो| फिर आप चाहें तो किसी भी कंप्यूटर पर, किसी भी लैपटॉप पर या किसी भी मोबाइल के ब्राउज़र में टैली के डाटा को देख सकते हो, आप चाहें तो किसी भी लेजर, इनवॉइस या बैंक पेमेंट की एडवाइस भी डायरेक्ट ब्राउज़र से मेल कर सकते है| तो चलिए शुरू करते है आज का पोस्ट| 

सबसे पहले तो आपको अपनी टैली के डाटा में यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा|  अगर आपने यूजर आई डी और पासवर्ड नहीं बनाया है तो पहले बनाना होगा | इसके लिए आप को कंपनी को आल्टर करना होगा, कंपनी आल्टर करने के लिए ALT + F3 बटन को दबाएं और फिर Alter ऑप्शन को सेलेक्ट करें |


कंपनी आल्टर ऑप्शन में जाने के बाद आपको सिक्योरिटी कण्ट्रोल में जाना है और वहां पर यूज  सिक्योरिटी कण्ट्रोल को यस करना है और वहां यूजर आई डी डाल कर कंपनी को रीलोड करना है


जैसे ही आप कंपनी को रीलोड करेंगे आपके सामने स्क्रीन पर Connect Company  का ऑप्शन आएगा (दूसरा ऑप्शन)| ऑप्शन सेलेक्ट कीजिये, अब सिस्टम आपको ब्राउज़र से कॉन्फ़िगर करने के लिए कहेगा, उसे यस कीजिये

how to enable tally data in browser

अब नीचे दिए हुए इमेज के हिसाब से सेटिंग कीजिये


ये सभी सेटिंग्स करने के बाद आपको www.tallysolutions.com पर जाना है और वहां पर अपनी यूजर आई डी और पासवर्ड से लॉगिन करना है, लॉगिन करने के बाद आपको अपनी अकाउंट आई डी  पर क्लिक करना है


अब आपकी आई डी  पर वही कंपनी दिखेगी जो आपने ऊपर दी गयी सेटिंग्स में अप्लाई की होगी



आप देख सकते है की मैंने जो कंपनी का सेटअप ऊपर किया है वही कंपनी ऑनलाइन ब्राउज़र में कनेक्टेड है

और ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिया गया वीडियो पूरा देखिये




Post a Comment

0 Comments