Header Ads Widget

Top 5 Tally TDL - Change your Accounting Style Lifetime free Download

दोस्तों, आज हम बात करेंगे टॉप 5 TDL की जो आपके एकाउंटिंग करने के तरीके को बदल कर रख देंगे साथ ही साथ आपके काम को और भी आसान बना देंगे | ये सारे TDL बिलकुल फ्री है और आप इन TDL को लाइफटाइम इस्तेमाल कर सकते है| 

फ्री TDL की लिस्ट इस प्रकार है:
  1. Disable Delete and Cancel Voucher
  2. Duplicate Purchase Voucher Stopper
  3. GSTIN Number in Voucher
  4. Total of Selected Voucher
  5. Ship to Bill to TDL in Sales Invoice
दोस्तों ऊपर दिए गए TDL की विशेषता इस प्रकार है:

Disable Delete and Cancel Voucher 

दोस्तों अगर आप मल्टी यूजर टैली का इस्तेमाल कर रहे है और एक से अधिक यूजर एक साथ काम कर रहे है तो ये TDL  आपके लिए बहुत ही काम का है| 

मान लीजिये, यूजर A एंट्री कर रहे है और उन्होंने गलत एंट्री पास कर दी है तो यूजर के पास एंट्री को कैंसिल और डिलीट करने का ऑप्शन नहीं आएगा इसके लिए उसे एडमिन के पास ही जाना पड़ेगा| 

Duplicate Purchase Voucher Stopper 

दोस्तों, ये TDL आपके परचेस की एंट्रीज को डुप्लीकेट बनने से रोकने में आपकी मदद करेगा, मान लीजिये आपने XYZ Enterprises से इनवॉइस नंबर 16 पर माल खरीदा और आपने वाउचर एंट्री कर दी| लेकिन वही इनवॉइस किसी दूसरे यूजर या आपके पास दोबारा आता है और आप अगर फिर से उसकी एंट्री करना चाहेंगे तो ये TDL आपको डुप्लीकेट एंट्री करने से रोक देगा | 

GSTIN Number in Voucher 

दोस्तों ये TDL जब से GST लागू हुआ है तब से काफी डिमांड में है और ये आसानी से गूगल पर आपको मिल सकता है| ये TDL आपको सेल्स और परचेस में buyer और supplier का GSTIN नंबर दिखायेगा (जो आपने लेजर बनाते समय डाला था ) इससे आप आसानी से पता कर सकते है की जो एंट्री आप कर रहे है वो सही GSTIN पर एंटर हुई है या नहीं 

Total of Selected Voucher 

दोस्तों आज तक आपने जितने भी TDL इस्तेमाल किये होंगे उन सबमें ये TDL सबसे बढ़िया और उपयोगी है| दोस्तों अक्सर आपको परेशानी लेजर reconcile करते वक़्त काफी दिक्कत होती होगी और एंट्रीज को हाईड करने के बाद भी आप लेजर को reconcile नहीं कर पाते होंगे| इस परेशानी से निजात पाने के लिए ये TDL सबसे बेहतरीन TDL है| आपको बस TDL लगाना है और जिस भी लेजर को reconcile करना हो उसको ओपन करके हर एंट्री पर स्पेस बार प्रेस करना है और आपको लेजर का नेट बैलेंस अपने आप दिखने लग जायेगा 

Bill to Ship to TDL 

दोस्तों, GST में बिल टु और शिप टू का भी कांसेप्ट है और इस TDL के ज़रिये आप आसानी से बिल टू शिप टू का सेल्स इनवॉइस बना सकते है| टैली में डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स consignee और consignor की होती है| ये TDL इस डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स को चेंज करके इनवॉइस में बिल टू और शिप टू को प्रिंट करेगा 


दोस्तों ये है वो 5 TDL जो आपके काम करने के तरीके को और भी आसान बना देंगे| अगर आपको किसी विशेष TDL  की ज़रूरत हो या बनवाना हो तो हमें संपर्क करें हमारे ऑफिसियल फेसबुक पेज पर|

TDL डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Post a Comment

8 Comments

  1. wheres the link???? to download tdl files

    ReplyDelete
  2. Wherefrom to download the TDS files. Please give download link. Thanks

    ReplyDelete
  3. HOW CAN I DOWNLOAD THE TDS FILES WHERE IS THE LINK?

    ReplyDelete
  4. Where can I download tdl files???

    ReplyDelete
    Replies
    1. At the end of the post click on blue color link. This is download link

      Delete

No spam allowed ,please do not waste your time by posting unnecessary comment Like, ads of other site etc.