Header Ads Widget

Excel में Text को कैसे जोड़ें ?

Excel में Text को कैसे जोड़ें?

दोस्तों आज हम बात करेंगे की आप किस तरह excel में दो words को  जोड़ सकते है| अक्सर Excel पर काम करते वक़्त आपको ज़रूरत महसूस होती है की दो शब्दों, दो लाइन्स या दो पैराग्राफ को आपस में जोड़ना है लेकिन आप नहीं जानते की इसे कैसे करते है| तो आज का हमारा पोस्ट इसी पर है की आप किसी भी शब्द, लाइन, या पैराग्राफ को कैसे जोड़ सकते है| 

जैसा की ऊपर बताया की हम कोई भी शब्द, लाइन  और पैराग्राफ को जोड़ सकते है तो इसके लिए हमें एक formula इस्तेमाल करना होगा और वो फार्मूला है concatenate

अब उदाहरण के तौर पर अगर मैंने I am Sumit तीन अलग अलग सेल्स में लिखा है तो हम कैसे इसे एक ही सेल में जोड़ सकते है या एक ही  सेल में लिख सकते है वो भी सिर्फ एक फार्मूला का इस्तेमाल करके|  तो चलिए जानते है की ये फार्मूला कैसे काम करता है
 A1          B1          C1
I am Sumit

उदहारण के तौर पर ऊपर excel के पैटर्न में हमने लिखा है I am Sumit जो की तीन अलग अलग सेल में लिखा गया है अब इसे हम concatenate फार्मूला से एक ही सेल में लिखना है जो इस तरह से होगा :

=CONCATENATE(A1,B1,C1)

अगर में concatenate फार्मूला इस तरह से इस्तेमाल करता हु तो मुझे रिजल्ट मिलेगा IamSumit, जो की गलत है, अब इस फार्मूला को सही तरीके से करने के लिए हमें " " का इस्तेमाल करना होगा| लेकिन इससे पहले समझना होगा की फार्मूला कैसे काम करता है और कैसे हम इसे ठीक कर सकते है|

फार्मूला में हमने A1 , B1 और C1 लिखा है जो सेल को दर्शाते है, इसमें हमने स्पेस का रिफरेन्स कही भी नहीं दिया है इसलिए ये फार्मूला आपको गलत रिजल्ट देगा, फार्मूला अपडेट करने के लिए हमें इसमें हर वर्ड के बाद स्पेस दिखाना है जोकि नीचे दिए फार्मूला से कर सकते है

=CONCATENATE(A1," ",B1," ",C1)


दोस्तों इस फॉर्मूले को  इस्तेमाल करके आप किसी भी लाइन, पैराग्राफ, या टेक्स्ट को जोड़ सकते है |

दोस्तों आप अगर कोई फार्मूला समझना चाहते है तो कमेंट ज़रूर करें और हमें बताएं की फार्मूला इस्तेमाल करने में आपको किस तरह की परेशानी हो रही है हम आपकी सहायता करने को हमेशा तैयार है | 

Post a Comment

0 Comments