Header Ads Widget

How to Setup TCS on sale of Goods in Tally?

 How to Setup TCS on sale of Goods in Tally?

दोस्तों आज हम करेंगे TCS on sale of Goods के बारे में, जैसा की आप जानते है की गवर्नमेंट ने नया नोटिफिकेशन के ज़रिये TCS सभी प्रकार के उत्पादों पर लगा दिया है| इस नोटिफिकेशन में जिस भी कंपनी, पार्टनरशिप या व्यक्तिगत व्यवसाय 10 करोड़ से ऊपर है उनको अपनी सेल पर या सेल पर मिली रिसीप्ट पर आपको TCS देना होगा| अगर आप सेल पर TCS देना चाहते है तो आपको टैली में इसके लिए सेटअप करना होगा| नए TCS का मेन कोड 206C है और इसका सब कोड 1H है, तो ये कोड हुआ 206 -1H|  

TCS सेटअप करने के लिए आपको अपनी टैली में  कुछ सेटिंग्स चेंज करनी होंगी| 
TCS सेटअप करने के लिए आपको सबसे पहले TCS को टैली में इनेबल करना होगा| ध्यान रखें की जो TAN आप TDS पेमेंट के लिए इस्तेमाल करते है वही TAN आपको TCS के लिए इस्तेमाल करना होगा| तो सबसे  पहले GATEWAY OF TALLY पर F11 प्रेस कीजिये और वहां Statutory & Taxation पर एंटर कीजिये,वहां आपको TCS का ऑप्शन मिलेगा, जिसे Yes करने पर आपको screen पर TAN नंबर की डिटेल्स डालनी होगी| अगर आप पहले से ही टैली में TDS कर रहे है तो आपको TCS की अधिकतम जानकारी पहले से ही डली हुई मिलेगी| 


ये सब डिटेल्स डालने के बाद आपको TCS की टैक्स केटेगरी बनानी होगी, उसके लिए आपको accounts info - Statutory Info - TCS Nature of Goods - Create पर जाना होगा 

वहां आपको डिटेल्स डालनी है जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है 

इसके बाद आपको अपने सेल्स, पार्टी और gst के  लेजर अपडेट करने होंगे सबसे पहले सेल्स का लेजर कुछ इस तरह चेंज होगा|  


इसके बाद आपको अपनी इन्वेंटरी को आल्टर करना है जैसे की नीचे फोटो में दिया गया है 


स्टॉक आल्टर करने के लिए आपको GST डिटेल्स को आल्टर करना होगा 


दोस्तों आपको स्टॉक में भी TCS applicable करना होगा, इससे आपके सेल्स वाउचर में TCS आसानी से कैलकुलेट होगा 

अब हमें CGST SGST और IGST के लेजेर्स भी चेंज करने होंगे| तीनो टैक्स सामान रूप से चेंज होंगे नीचे दिए गए इमेज में सिर्फ एक ही टैक्स को दिखाया गया है बाकी टैक्स भी आपको इसी तरह करने होंगे 


इसके बाद आखरी स्टेप्स है पार्टी का लेजर आल्टर करना जो की नीचे दी गयी फोटो के हिसाब से करना है 


ये सब सेटिंग्स करने के बाद आपको सेल्स वाउचर बनाना है, ध्यान रहे TCS on Sale of Goods सिर्फ इन्वेंटरी सेल्स के ऊपर लगेगा 


ऊपर दिए गए सेल्स वाउचर में आप देख सकते है की TCS 60375 रूपए कैलकुलेट हुआ है जोकि सेल और GST अमाउंट का 1% है इसका मतलब है की हमारा वाउचर और हमारी tcs की सेटिंग्स बिलकुल ठीक है| 


सेल्स एंट्री को कन्फर्म करने के लिए आप TCS रिटर्न भी चेक कर सकते है|

अगले पोस्ट में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने टैली सॉफ्टवेयर से TCS on sale of Goods की रिटर्न बना सकते है| 

दोस्तों आपको ये पोस्ट कैसा लगा प्लीज हमारे ऑफिसियल फेसबुक फैन पेज पर कमेंट कीजिये 

Post a Comment

1 Comments

  1. very good,but tcs charge on taxable value rs. 57,50,000/- and you charged on bill amount.

    ReplyDelete

No spam allowed ,please do not waste your time by posting unnecessary comment Like, ads of other site etc.