टैली प्राइम में कम रेट पर टीडीएस कैसे काटें?
जैसा की आप सब जानते है की भारत सरकार ने 14 मई 2020 को प्रेस रिलीज़ जारी करके टीडीएस रेट को कम किया था | अगर हम उसी प्रेस रिलीज़ को नार्मल रूप में देखें तो हम देखेंगे की सरकार ने 2% को घटा कर 1.5% कर दिया, 1% को घटा कर 0.75% कर दिया, 5% को घटा कर 3.75% कर दिया और 10% को घटा कर 7.5% कर दिया था जोकि मार्च 2021 तक मान्य है |
इसके अलावा कुछ पार्टीज ऐसी भी होती है जो सरकार से सेक्शन 197 या 197A के अंतर्गत कम टीडीएस या निल टीडीएस का सर्टिफिकेट ले लेती है और फिर हमें उन पार्टीज का टीडीएस कम काटना पड़ता है|
तो आज हम यही जानेंगे की हम कैसे टैली प्राइम में कम रेट पर टीडीएस काट सकते है?
सबसे पहले आपको टीडीएस के लिए अपने डाटा में टीडीएस कॉन्फ़िगरेशन करनी होगी उसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है
टीडीएस कॉन्फ़िगर हो जाने के बाद आपको फिर से पार्टी के लेजर अल्टरेशन में जाना है और वहां पर आपको पार्टी का लेजर आल्टर करना है| आपको F12 दबाना है और आपके सामने कुछ ऑप्शंस आ जायेंगे
आपको सबसे लास्ट में TDS Details ऑप्शन दिखेगा "Allow Advanced Entries in TDS Master", जिसे आपको यस करना है|
इस ऑप्शन को यस करते ही आपके सामने लेजर अल्टेरशन में Use Advanced TDS Entries दिखेगा जिसे आपको यस करना है | यस करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया ऑप्शन खुलेगा जिसमे आपको Set / Alter Zero / Lower Deduction ऑप्शन को यस करना है (जैसा की नीचे फोटो में दिखाया गया है)
इस ऑप्शन को यस करने के बाद एक नया ऑप्शन खुलेगा जिसमे आपको पार्टी से रिलेटेड सेक्शन को एंटर करना है अगर आप एक ही पार्टी से कई प्रकार की ट्रांसक्शन करते है तो आपको अलग अलग सेक्शन सेलेक्ट करना होगा और यदि आप एक ही तरह की ट्रांसक्शन करते है तो आपको उसी सेक्शन को सेलेक्ट करना है जिस सेक्शन के लिए आप खर्चा या पेमेंट कर रहे है
ये सब सेटिंग्स करने के बाद आपको परचेस या जर्नल एंट्री पास करनी है, एंट्री में खर्चा दिखा कर आपको टीडीएस का लेजर सेलेक्ट करना है और टैली उस टीडीएस के लेजर पर टैक्स खुद कैलकुलेट करेगा | उदहारण के तौर पर नीचे दिया दी गयी फोटो देखिये
एंट्री करने के बाद आपको Ctrl + I बटन दबाना है और वहां पर TDS Analysis को सेलेक्ट करना है, TDS Analysis में आपको किस रेट पर टैली ने टीडीएस काटा है दिखाई देगा अगर यहाँ पर सही रेट दिखा रहा है जो आपने सेट किया है तो एंट्री ठीक है अन्यथा आपको लेजर चेक करना होगा
Lower rate TDS Setting in Tally Prime |
इस तरह हमने सीखा की हम लोअर टीडीएस की एंट्री कैसे कर सकते है | अगर आपको एंट्री करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो आप हमे 8920287934 पर व्हाट्सप्प कर सकते है|
0 Comments
No spam allowed ,please do not waste your time by posting unnecessary comment Like, ads of other site etc.