Header Ads Widget

How to unlock your computer with remote fingerprint unlock?

How to unlock your computer with remote fingerprint unlock?

दोस्तों, आज हम बात करेंगे की कैसे आप अपने नार्मल कंप्यूटर या लैपटॉप को एक फिंगरप्रिंट से खुलने वाला कंप्यूटर या लैपटॉप बना सकते है| आजकल अधिकतर लैपटॉप्स फिंगरप्रिंट फीचर के साथ आते है और उन लैपटॉप्स में फिंगरप्रिंट का ऑप्शन इनबिल्ट होता है | 

लेकिन क्या आप जानते है कि आप अपने साधारण  कंप्यूटर और लैपटॉप को भी फिंगरप्रिंट से खोल सकते है| इसके लिए आपको अपने एंड्राइड मोबाइल की ज़रूरत होगी जिसमे फिंगरप्रिंट लगाने का सिस्टम हो | बिना फिंगरप्रिंट वाले एंड्राइड मोबाइल इस में काम नहीं करेंगे | 

इसके लिए सबसे पहले आपको फिंगरप्रिंट का module डाउनलोड करना होगा | Module डाउनलोड करने के लिए यहाँ  क्लिक करें 

Module डाउनलोड करके आपको अपने सिस्टम में इनस्टॉल करें | 

इसके बाद आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में Remote Fingerprint Unlock app डाउनलोड करना पड़ेगा| 

How to unlock computer with remote fingerprint unlock


App इनस्टॉल करने के बाद आपको सबसे पहले आपके कंप्यूटर या लैपटॉप की  सेटिंग्स करनी है | सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के नेटवर्क सेटिंग्स में जाना है और चेंज एडाप्टर सेटिंग्स पर क्लिक करना है|  


यहाँ क्लिक करने के बाद आपको LAN और WiFi adaptor के icons दिखेंगे| आपको WiFi वाले आइकॉन पर राइट क्लिक  करना है और Properties पर जाना है| अब आपको WiFi की प्रॉपर्टीज दिखाई देंगी, आपको Sharing  वाले ऑप्शन में जाना है और वहां पर Sharing सेटिंग्स के दोनों ऑप्शन को टिक करना है और  लिस्ट में से आपको लोकल एरिया नेटवर्क सेलेक्ट करना है | 

इसके बाद आपको अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की सेटिंग्स में जाना है और वहां Hotspot की सेटिंग्स में जाना है और वहां हॉटस्पॉट  को ऑन करना है ऐसा करने से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप को आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे | अब आपको फ़ोन की WiFi की सेटिंग्स में जाकर अपने फ़ोन और लैपटॉप को कनेक्ट करना है 

ध्यान रहे की लैपटॉप और मोबाइल आपस में WiFi के ज़रिये कनेक्ट होने चाहिए वर्ना  फिंगर प्रिंट module काम नहीं करेगा | अब आप मोबाइल में remote fingerprint app  को खोलिये और वहां Scan ऑप्शन में जाइये 


स्कैन ऑप्शन में जाने के बाद आपको + का आइकॉन दिखेगा उस पर टैप कीजिये और By Scanning ऑप्शन पर टैप कीजिये 

अब आपके सामने आपके सिस्टम का नाम दिखेगा जिस पर आपको टैप करना है और कनेक्ट करना है 

कनेक्ट होने के बाद आपको My Accounts में जाना है और वहां पर आपको 3 dots दिखाई देंगे, उन dots पर टैप करके आपको अपनी ईमेल ID डालनी है और वही पासवर्ड डालना है जो सिस्टम कॉन्फ़िगर करते समय आपने डाला था फिर वो चाहे माइक्रोसॉफ्ट का हो या जीमेल का या रीडिफ़ मेल का 

एक बहुत ही इम्पोर्टेन्ट बात बताना चाहता हु की आपको फिंगरप्रिंट मॉडल के साथ साथ एक दूसरी अनलॉक यूटिलिटी भी रखनी होगी जोकि आपके लैपटॉप का पिन या पासवर्ड हो सकता है जैसा की मैंने सेट की हुई है (नीचे तस्वीर देखिये), ये इसलिए ज़रूरी है की अगर आपका मोबाइल चोरी हो जाए, गुम हो जाए या ख़राब हो जाए तो आप दूसरी ID से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को खोल सकते है 



इसके बाद टेस्टिंग करने के लिए आप अपने सिस्टम को रीस्टार्ट कीजिये और सिस्टम के लॉगिन वाले पेज पर अपने मोबाइल में remote fingerprint app को ओपन कीजिये| App आपसे फिंगर लगाने के लिए कहेगी  और आपके फिंगर लगाते ही आपका कंप्यूटर या लैपटॉप खुल जायेगा | 

है ना गज़ब की ट्रिक, अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी हो कनेक्ट करने में तो आप हमें हमारे व्हाट्सप्प नंबर 8920287934 पर संपर्क कर सकते है | 

हम सिस्टम के सॉफ्टवेयर से सम्बंधित सहायता भी फ्री प्रदान करते है | 

Post a Comment

0 Comments