How to change authorised signatory in Tally Sales Invoices?
दोस्तों, आज हम बात करेंगे की टैली में सेल्स इनवॉइस में किस तरह आप authorized signatory के स्थान पर किसी सम्बंधित व्यक्ति, डायरेक्टर, पार्टनर, या proprietor का नाम डाल सकते है|
दोस्तों, सेल्स इनवॉइस बनाते समय हमेशा साइनिंग अथॉरिटी पर Authorized Signatory ही लिखा आता है लेकिन एक छोटे से कोड से हम इसे बदल सकते है|
सामान्यतः टैली सेल्स इनवॉइस में हमें Authorised Signatory कुछ इस तरह से दीखता है|
[#Line : EXPSMP Authourity]
Local : Field : Simple Field : Set as : "Sumit Gogawat - Director"
[#Part: EXPINV Signature]
Add: Line :Prop
[Line:Prop]
Left Fields : Simple field
Local : Field : Simple Field : Set as : ""
ऊपर दिए गए कोड में आपको मेरे नाम की जगह वो नाम टाइप करना है जो आपके सेल्स इनवॉइस को साइन करता है या जो भी authorized signatory है |
अब notepad की फाइल पर राइट क्लिक करके प्रॉपर्टीज पर जाइये और वहां पर सिक्योरिटी तब पर क्लिक कीजिये और वहां दिए गए path को कॉपी कर लीजिये
अब आपको टैली में जाना है और वहां पर Ctrl + Alt + T प्रेस करना है, उसके बाद आपको F4 प्रेस करना है और वहां पर Load selected TDL files on startup को yes करना है और TDL फाइल का पाथ वहां पर पेस्ट कर देना है
उसके बाद आप इनवॉइस बना के चेक कर सकते है इनवॉइस पर उसी व्यक्ति का नाम आएगा जो आपने नोटपैड फाइल में सेव किया होगा| कुछ इस तरह से
0 Comments
No spam allowed ,please do not waste your time by posting unnecessary comment Like, ads of other site etc.